विजय कनेश
आसमान से हम आए दिन प्रकृति की अजीबो गरीब घटना देखते हैं जैसे उल्कापिंड गिरने की घटना जिसे तारा टूटना भी कहा जाता है। लेकिन आज 19:46:10 पर अचानक आसमान से बड़ा आग का गोला गिरा जिसे देख देखने वाले दंग रह गए । लोगो के मन में जानने की उत्सुकता है आखिर क्या था जो इतनी तेजी से आसमान से आग के बड़े गोल के रूप में नीचे गिरा ।
अब घटने लगी है अजीबो गरीब घटना ।
सोंडवा क्षेत्र में आए दिन लग रहे थे भूकंप के झटके जिसका कारण अभी तक जांच दल को पता नहीं चल पाया। भूकंप से अभी राहत लेे रहे लोगो के मन में इस आग के गोले ने फिर चकित कर दिया। डर की बुझती आग की फिर हवा देकर सुलगा दी।