दोषी फर्मों पर दर्ज हुई एफआईआर,घटिया खेल सामग्री मामले मे आया नया मोड

1487

 

@Voice ऑफ झाबुआ

 

जिले मे घटिया खेल सामग्री मामले मे नेता नगरी मे जो खेल खेला गया था वो बेनकाब हो चुका है और सप्लाई कर रही फर्मों पर आज पेटलावद थाने पर प्रकरण दर्ज हो गया है
घटिया खेल सामग्री मामले में अब नया मोड़ आया है । इस मामले में पेटलावद थाने में तीन फर्मों के विरुद्ध कायमी की गई है । बढ़ते दबाव के बीच प्रशासन ने सिर्फ सप्लाई करने वाली फर्मों के विरुद्ध शिकायत कर मामला दर्ज करवा दिया , लेकिन सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों पर फिलहाल कोई कायमी नही हुई है न ही पर्दे के पीछे खेल खेलने वाले भाजपा के उन नेताओ के नाम है जो इस सप्लाई के खेल से सीधे जुड़े हैं और उनके कारण भाजपा को भारी बदनामी उठानी पड़ी है । साथ ही पेटलावद के दो निर्दोष जनशिक्षको को बलि का बकरा बना कर निलंबित किया गया, जबकि अधिकारियों द्वारा तीन संकुलो पर जाँच की गई थी,जिसमे रायपुरिया, बालक संकुल पेटलावद,व कन्या संकुल पेटलावद पर हुई थी पर निलंबित केवल कन्या संकुल वालो को ही किया गया l
आज फर्मों पर मामला दर्ज होने के बाद भाजपा संगठन पर ऐसे नेताओं पर कार्रवाई करने का दबाव भी बढ़ गया है जिनके कारण भाजपा की भारी बदनामी हुई है । फिलहाल पुलिस थाने में तीन फर्मों अणू सप्लायर्स बामनिया , राज श्री स्टेशनरी पेटलावद और नाकोड़ा स्टेशनरी पेटलावद के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420 , 511 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है । जिले से ब्लैकलिस्टेट अन्य फर्मों के नाम भी इस मामले में जोड़े जा सकते हैं या इनके विरुद्ध सबंधित थाने में प्रकरण दर्ज हो सकता है । थाना प्रभारी संजय रावत ने बताया कि , जो दस्तावेज प्रशासन की और से दिए गए थे उसके आधार पर मामला दर्ज हुआ है । आगे पुलिस जॉच में जो तथ्य निकल कर आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here