शाहिद जैनब
मेडिकल में प्रथम वर्ष के छात्र चेतन पाटीदार की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के डीन व थर्ड ईयर के 2 छात्रों पर केस दर्ज किया है । 2 आरोपियों में आरोपी छात्र झाबुआ जिले का रहने वाला है जिसका नाम दुर्गेश सुरेंद्र सिंह हाडा बताया जा रहा है। मृतक छात्र के पिता ने आरोप लगाया है कि आरोपी छात्र उसे निर्वस्त्र कर प्रताड़ित करते थे डीन डॉ जी एस पटेल भी कॉलेज से निकालने की धमकी दिया करते थे। पुलिस ने आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर मोबाइल जप्त किए हैं।
आपको बता दें कि उज्जैन जिले के बड़नगर स्थित गांव मोलाना के रहने वाला चेतन पिता दिनेश पाटीदार उम्र 23 ने बुधवार दोपहर पोस्टल अशोका हाउस के रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। चेतन के पिता दिनेश पाटीदार ने बताया कि चेतन को प्रताड़ित किया जा रहा था । हॉस्टल में रहने वाला दुर्गेश सुरेंद्र सिंह हाडा निवासी झाबुआ जिले का रोमिल अभय सिंह भदोरिया निवासी ग्वालियर चेतन की रैगिंग लेते थे । कई बार निजी काम करवाते थे उसे निर्वस्त्र कर अशोभनीय करता करवाते थे उससे चेतन अवसाद में रहने लगा और बुधवार को उसने फांसी लगा ली इधर चेतन के स्वजन व पाटीदार समाज के लोगों ने शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के कार्यालय का घेराव किया।