आनंद सिंह सोलंकी
चैत्र नवरात्र के आरंभ भारतीय नववर्ष विक्रम संवत २०७९ के सुअवसर पर स्वयं सेवक बंधुओं व नगर के हिन्दू समाज के वरिष्ठ समाज बंधुओं ने गुड़ी पड़वा को बहुत ही उत्साह व उमंग के साथ मनाते हुए हरदम लाला हनुमान मंदिर में प्रातः कालीन शाखा के अन्तर्गत अमझेरा खंड कारवाह धर्मेन्द्र पाटीदार के द्वारा नववर्ष पर बौद्धिक देते हुए विस्तार से हिन्दू नववर्ष के विषय पर सभी का मार्ग दर्शन किया … पश्चात सभी बंधुओं को बधाई शुभकामनाएं देते हुए सभी से अपने घरों पर भगवा ध्वज को लगाकर नववर्ष का स्वागत करें व सभी बंधुओं से आगृह किया की हम सभी अपने मस्तक पर तिलक लगा कर ही घर से निकले व सभी समाज को संगठित कर समरसता के साथ रहें उक्त आयोजन में सभी बंधुओं ने एक दूसरे को तिलक लगाकर नववर्ष की बधाई देते हुए गुड़ धनिया की प्रसादी से मुंह मिठा कराया व ढोल धमाके के साथ भगवा ध्वज लहराते हुए मार्ग भर पटाखे छोड़ते हुए , नृत्य करते हुए ,जय श्री राम के जयघोष के साथ नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए सभी नगर जनों को तिलक लगाकर नववर्ष की बधाई व आशीर्वाद लेकर व प्रसाद वितरण करते हुए श्री राम मंदिर (बस स्टैंड) पहूंचे इस अवसर पर सभी नगर के हिंदू समाज के वरिष्ठ व स्वयंसेवक संघ के सदस्य मौजूद थे
जीवन पाटीदार
हिंदू संस्कृति के नव वर्ष एवं गुड़ी पड़वा के पावन पर्व पर ग्राम बनी में सरस्वती शिशु मंदिर की बहनों के द्वारा सर पर कलश रखकर पूरे नगर में जग सिर मोर बनाएंगे भारत का नारा लगाते यात्रा निकाली एवं समापन पाटीदार धर्मशाला बन्नी में किया एवं स्कूल के द्वारा भैया बहनों का सामूहिक भोजन भी करवाया इस यात्रा में स्कूल के प्रधानाचार्य दीदी एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे