गेहूं खरीदी केंद्र पड़ा वीरान,नही पहुच रहे किसान

1025

 

 

हरीश राठौड़ झकनावदा

मध्य प्रदेश शासन के समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र पर शासन के निर्देशानुसार छाया पानी वह सभी जरूरत की व्यवस्था कर गेहूं खरीदी केंद्र पर किसानों का किया जा रहा है इंतजार नहीं ले रहे हैं किसान समर्थन मूल्य में गेहूं तूलवाने मै रुचि बाजार में ऊंचे दाम पर बिक रहा है गेहूं किसान सामंजस की स्थिति में नहीं तूलवा रहे हैं गेहूं किसानों का गेहूं समर्थन मूल्य से 200 से ₹300 ऊंचे में बाजार में बिक रहा है वही किसानों को नस्ल आर्ट बुक करवाना पड़ रहा है ना कोई समर्थन मूल्य के लिए शासकीय प्रक्रिया की झंझट से गुजरना पड़ रहा है ऐसी स्थिति में किसान अपना माल बाजार में बेच रहा है वही आदिम जाति सेवा सहकारी दुकान पर खरीदी केंद्र बनाया हुआ है जहां पर संस्था द्वारा किसानों की उचित व्यवस्था भी की गई है पर किसान नहीं ले रहे हैं रुचि

============================

वहीं सहायक प्रबंधक हरिराम परिहार ने बताया किसानों के द्वारा अभी कोई स्लॉट बुक नहीं हुआ है कुछ किसानों का सोमवार का स्लाट बुक कराया है संभावित किसान सोमवार को केंद्र पर अपना अनाज लेकर पहुंचेंगे

===========================

वही कुछ किसानों का कहना है

किसान भूरा लाल पिता अमरा जी चौधरी बिजोरी ने बताया की हमारी कृषि भूमि का भौतिक सत्यापन नहीं हुआ जिस वजह से पंजीयन में दिक्कत आ रही है हम गेहूं तोड़ने के लिए प्रयासरत हैं पर पंजीयन नहीं होने की वजह से स्लाट बुक नहीं हो रहा है इस प्रकार की बातें भी कुछ किसानों द्वारा सामने आई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here