मध्य प्रदेश शासन के समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र पर शासन के निर्देशानुसार छाया पानी वह सभी जरूरत की व्यवस्था कर गेहूं खरीदी केंद्र पर किसानों का किया जा रहा है इंतजार नहीं ले रहे हैं किसान समर्थन मूल्य में गेहूं तूलवाने मै रुचि बाजार में ऊंचे दाम पर बिक रहा है गेहूं किसान सामंजस की स्थिति में नहीं तूलवा रहे हैं गेहूं किसानों का गेहूं समर्थन मूल्य से 200 से ₹300 ऊंचे में बाजार में बिक रहा है वही किसानों को नस्ल आर्ट बुक करवाना पड़ रहा है ना कोई समर्थन मूल्य के लिए शासकीय प्रक्रिया की झंझट से गुजरना पड़ रहा है ऐसी स्थिति में किसान अपना माल बाजार में बेच रहा है वही आदिम जाति सेवा सहकारी दुकान पर खरीदी केंद्र बनाया हुआ है जहां पर संस्था द्वारा किसानों की उचित व्यवस्था भी की गई है पर किसान नहीं ले रहे हैं रुचि
============================
वहीं सहायक प्रबंधक हरिराम परिहार ने बताया किसानों के द्वारा अभी कोई स्लॉट बुक नहीं हुआ है कुछ किसानों का सोमवार का स्लाट बुक कराया है संभावित किसान सोमवार को केंद्र पर अपना अनाज लेकर पहुंचेंगे
===========================
वही कुछ किसानों का कहना है
किसान भूरा लाल पिता अमरा जी चौधरी बिजोरी ने बताया की हमारी कृषि भूमि का भौतिक सत्यापन नहीं हुआ जिस वजह से पंजीयन में दिक्कत आ रही है हम गेहूं तोड़ने के लिए प्रयासरत हैं पर पंजीयन नहीं होने की वजह से स्लाट बुक नहीं हो रहा है इस प्रकार की बातें भी कुछ किसानों द्वारा सामने आई है