@Voice ऑफ झाबुआ
मध्यप्रदेश में पीईबी प्रतियोगी परीक्षाओं में हुए फर्जीवाडे को लेकर आज झाबुआ में युवा कोंग्रेस कार्यकर्ताओ ने जबरजस्त आंदोलन किया साथ ही कलेक्टर कार्यालय का घेराव भी किया इस दोरान विजय भाबर ने कहा कि यह सरकार युवाओ के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है हम ऐसा होने नही देंगे हम युवाओ की आवाज बनेंगे ओर लड़ेंगे ईस दौरान युवा कोंग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ पदाधिकारी उपस्थित थे
इस दौरान उन्होंने ज्ञापन सौंपा
मध्यप्रदेश के अंदर बीत पिछले समय से लगातार प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में पीईबी के माध्यम से होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में जबरदस्त फर्जीवाडा देखने को मिल रहा है। चाहे वह कांस्टेबल परीक्षा हो या शिक्षक वर्ग 3 की परीक्षा या अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं हों। जिन अभ्यर्थियों ने परिक्षा दी थी उनमें जो सुबह क्वाली फाईड थे वही अभ्यर्थी शाम को डिसक्वालिफाईड हो गए। आखिर यह कैसा संभव हो सकता है। यह सीधे तौर पर परीक्षाओं में की गयी गडबडी और फर्जीवाडे को दर्शाती है और उसमें इस पूरे मामलों में सरकार से जुडे हुए लोगों का नाम सामने आना एक बडे भ्रष्टाचार और सरकार में बैठे हुए लोगों का अपने पद का गलत इस्तेमाल की तरफ सीधे तौर पर इशारा है।अतः महोदय आपसे अनुरोध है कि प्रदेश के लाखों युवाओं के हितों में विनम्र निवेदन है कि शीघ्र इस पूरे मामले की सी.बी.आई जांच कराने की कृपा करें और जांच में दोषी पाएं जाने वालों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करवाने की कृपा करें ताकि भविष्य में फिर कोई भी प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड ना कर सकें।