आंगनवाडी कार्यकर्ताओ एवं सहायिकाओ ने विधायक ग्रेवाल को सौंपा ज्ञापन

54

 

बालुसिंह बारिया

सरदारपुर तहसील की आंगनवाडियो मे कार्यरत आंगनवाडी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता एवं सहायिका संगठन ने शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल के कार्यालय पर पहुचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम पर 05 सूत्रीय मांगो को पूरा करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि पूर्व मे आंगनवाडी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता एवं सहायिका संगठन ने समय-समय पर अपनी मांगो का ज्ञापन एवं ध्यान आकर्षण किया गया लेकिन संगठन की मांगो का निराकरण नही हुआ जिसकी वजह से प्रदेश स्तरीय 10.03.2022 से एवं जिला स्तरीय 21.03.2022 से आंगनवाडी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता एवं सहायिका अनिश्चितकालीन हडताल पर जा चूकी है। संगठन द्वारा सौंपे गए ज्ञापन के आधार पर क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान को पत्र लिखकर मांग की है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की अक्टुबर 2018 की द्योषणा अनुसार आंगनवाडी कार्यकर्ता बहनो के मानदेय मे 1500 रूपये एवं सहायिका के मानदेय मे 750 रूपये की बढोतरी को यथावत लागु कर संपूर्ण एरियर का भुगतान किया जाए। आंगनवाडी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता एवं सहायिका को अन्य कर्मचारियो की तरह नियमित कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका के मानदेय बढोतरी करते हुए कार्यकर्ता व मिनी कार्यकर्ता को 24000 रूपये और सहायिका को 18000 रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाए। मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता को फुल आंगनवाडी कार्यकर्ता का दर्जा देते हुए पूर्ण मानदेय दिया जाए एवं सहायिका की नियुक्ति की जाए। सरकार द्वारा पूर्व मे की गई द्योषणा अनुसार आंगनवाडी कार्यकर्ता को रिटायरमेंट पर एक मुश्त राशि 01 लाख रूपये एवं सहायिका को 75 हजार रूपये दिए जाए। मध्यप्रदेश मे कार्यरत आंगनवाडी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता एवं सहायिका की उक्त पांच मांगो का निराकरण कर मांगे पूरी की जाए। यह जानकारी विधायक कार्यालय से विष्णु चौधरी द्वारा दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here