अस्पताल में असुविधा को देखकर मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया आरोप

623

 

 

बालुसिंह बारिया

 

राजगढ़ नगर में अनियंत्रित चार पहिया वाहन से गंभीर घायल हुई महिला की मौत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर घायल महिला की मौत से आहत होकर परिवार ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाए असुविधा के आरोप । जिसके कारण महिला के परिवार जनों ने अस्पताल प्रबंधन पर सही इलाज न करने का आरोप लगाकर डॉक्टर्स और स्टाप एवम नर्शो से दुर्व्यवहार किया जिसकी जानकारी समस्त स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी संगठन को मिलते ही चिकित्सा विभाग के सारे कर्मचारी एक साथ रेली निकालकर सरदारपुर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचे और महिला के परिवार के लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने का ज्ञापन दिया ।जिसमे महिला के परिवार के लोगो ने महिला की मौत का जिम्मेदार अस्पताल प्रबंधन पर लगाया और बेवज ही हंगामा किया ।जिसका कोई कारण नहीं है महिला की दुर्घटना में काफी घायल थी और उसको आंतरिक चोट थी जिसके कारण इलाज करते समय मौत हो गई ।महिला के परिवार के लोगो ने जबरन अस्पताल में उत्पात मचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरदारपुर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ . एम . एल . जैन औषधि विशेषज्ञ से उनके निवास में अन्दर घुस कर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर गाली गलोज एवं मारपीट करने का प्रयास किया गया उक्त घटना आये दिन इस परिसर में चिकित्सकों एवं स्टाफ के साथ होती रहती है ।इससे चिकित्सकों एवं स्टाफ का मनोबल गिरता है ।स्वास्थ्य विभाग के एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि मृतक के सम्बंधितों के द्वारा पुलिस के समक्ष चिकित्सकों से गालीगलोज एवं अभद्रव्यवहार किया । जिनकेवि रूद्ध चिकित्सा एक्ट एवं शासकीय कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाए साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सरदारपुर पुलिस विभाग की और से दो जवानों की व्यवस्था 24 घण्टे के अनुसार की जाये ।इस दौरान सीएमओ डॉ शीला मुजाल्दा, डॉक्टर संगीता पाटीदार , डॉएम एल जैन , डॉ जोशी, स्टाफ नर्स, डॉक्टर सहित बड़ी संख्या में प्रायवेट नर्सिंग होम ,नीजि क्लीनिक संघ तहसील सरदारपुर प्रायवेट चिकित्सा डॉक्टर बल बहादुर सिंह व प्रायवेट मेडिकल स्टोर्स संघ आदि उपस्थित थे ।सरदारपुर थाना प्रभारी अभिनव शुक्ला ने बताया कि अभद्र व्यवहार और शांति भंग करने वाले युवकों को हिरासत में ले लिया है जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here