राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद की परिवर्तन यात्रा पहुंची करवड़

135

 

विनोद शर्मा

राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद की परिवर्तन यात्रा का आज दिनांक 1 अप्रैल 2022 करवड़ जिला झाबुआ में सचिन ग्रामीण एवं साथियों ने स्वागत किया,यात्रा एच.एन. रैकवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद नई दिल्ली के नेतृत्व में चल रही है साथ में विनोद डोंगरे,कैलाश वसुनिया,कमलेश पंडोले एवं सुनील अजरावत चल रहे हैं इन सभी का ग्राम करवड़ में सचिन गामड़ और सोमाभाई वडलीपाड़ा एवं कई कार्यकर्ता ने फूल माला पहनाकर इन सभी का स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here