विकास कार्यों के लिए मंत्री से मिले मालविय

47

 

@voice ऑफ jhabua

बदनावर विधान सभा के युवा नेता भारतीय जनता पार्टी के अजा मोर्चा के जिला मंत्री एवं अखिल भारतीय बलाई समाज परिषद जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सामाजिक न्याय एवं नि शक्त जन मंत्री प्रेम सिंह पटेल से सुबह भोपाल में उनके निवास पर जाकर विभिन्न मांगो को लेकर मुलाकात की एवं मांगे रखी मालविय ने मंत्री का आभार माना की मंत्री  ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को फोन पर शिकायत निराकरण के निर्देश दिए , उस समय रोहन पटेल,कल्याण मोरे, गोरा मोहन आदि कार्य करता उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here