सरेआम दिन दहाड़े पसेंजर बस पर हुआ हमला

4083

झाबुआ / कल्याणपूरा

कल शाम के लगभग छ बजे जय गोपाल बस जो कि रोजाना अपने निर्धारित समय से कल्याणपूरा बाईपास पर खड़ी रहती है तभी वहां दस से बारह अज्ञात लोग आए और धड़ाधड़ बस पर हमला बोल दिया और बस ड्राइवर के साथ एजेंट के साथ जनकर मारपीट की जिसके बाद स्थानिय लोगो मे दशहत का माहौल है वही सूत्र बताते है पांच दिन पहले फूलमाल चौराहे पर कुछ बात को लेकर अंनबन भी इनके बीच हुई थी।

जैसा कि कल्याणपूरा थाने में दर्ज fir में बताया की फरियादी महेश उर्फ मडिया पिता सनिया जाति गणावा उग्र 45साल निवासी सेजावडा थाना आजाद नगर अलीराजपुर ने घायल अवस्था मे राजेश सोलकी,दीपक सोलकी के साथ आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि मैं जय गोपाल बस GJ14W0151 जो राजु भाई निवासी दाहोद कि है बस कल्याणपुरा से मोरवी चलती है मै इस बस पर ड्रायवर हुँ और राजेश सोलकी हमारा बस एजेन्ट है आज शाम करीब 06.00 बजे कि बात है मै बस मे डीजल नली फिट कर रहा था कि सुनील पिता कल सिह गामड निवासी मुन्डत हाथ मे लाठी लेकर आया और इसके साथ तीन लोग और थे जिनके हाथो मे लठ्ठ और पाईप थे लेकर आये और मुझसे पुछा कि दिनाँक 29.03.2022 को इस बस पर ड्रायवर कौन था तो मेने कहा कि मुझे नही मालुम तुम हमारे एजेन्ट राजेश सोलंकी से पुछ लो तो सुनील गामड ने मेरा कालर पकडकर खीचा जिससे मेरा शर्ट फट गया और मुझे लठु से सामने तरफ कपाल पर मारा खुन निकलने लगा दुसरा लड् दाहिने पैर के घुटने पर मारा पिन्डली पर मारा दाहिने हाथ के अगुळे पर मारा तो मेरा एजेन्ट राजेश सोलकी और उसका लडका दीपक सोलकी बीच बचाव करने आये तो राजेश सोलकी को बाये पर कि जाँध पर लट्ठमारा और दीपक के बाये खब्बे पर इसके साथ वालो ने पत्थर मारे सुनील गामड ने लठ्ठ से व इसके साथ वाले लड़को ने पाईप से बस का सामने का कांच और साईड के कांच तोड दिये जिससे बस का करीब 30000 रुपये का नुकसान हुआ है ये तीनो लोग मुझो अश्लील माँ बहन कि गालिया दी और कहा कि तु अगर बस लेकर जायेगा तो तुझे जान से खत्म कर देगे तभी पुलिस कि गाडी आ गई तो ये लोग भाग गये फिर हम पुलिस कि गाडी मे बैठकर अस्पताल गये अपना ईलाज ड्रेसिग पट्टी कराई और थाने पर रिपोर्ट करने आया हुँ रिपोर्ट करता हुँ कार्यवाही कि जाये कल शाम को यह घटना है जैसे ही हमे सूचना मिली हम मोके पर पहुचे उसके पहले ही हमलावर वहां से भाग चुके थे ड्राइवर ओर एजेंट से साथ मारपीट हुई है गाड़ी को भी नुकसान हुआ है जिसके बाद हमने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है जल्द ही हमलावर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

दिनेश रावत थाना प्रभारी कल्याणपूरा

इन धाराओं में हुआ प्रकरण दर्ज
(धारा(एँ))
1 भाद सं 1860
294 2. भा दस 1860
323 3 भादंस 1860
427 4 भादंस 1860
506 5 भादंसं 1860
34

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here