असामाजिक तत्वों का बढ़ा आतंक। नगर के मुक्तिधाम को बार–बार बना रहे निशाना। अक्रोशित युवाओं ने दिया आवेदन

901


असामाजिक तत्वों का बढ़ा आतंक।

नगर के मुक्तिधाम को बार–बार बना रहे निशाना।

पारा–जानकारी अनुसार नगर स्थित मुक्ति धाम को कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा बार बार निशाना बनाया जा रहा है और निरंतर तोड़ फोड़ के साथ गंदगी पसारने का काम किया जारहा है जहां आज तड़के जब नगर की मुक्तिधाम सेवा समिति के युवाओं की टोली जोकि निरंतर मुक्तिधाम पर साफ सफाई कर स्वच्छ व सुंदर बनाने में लगी हुई है वहां पहुंची तो देखा कि बैठक व्यवस्था जिसे की दो दिन पहले ही व्यवस्थित किया गया था आज सुबह सीमेंट से बनी कुर्सियां को तोड़ फोड़ कर दिया गया और उलट पलट कर दिया गया वहीं ताला तोड़ कर पानी हेतु लगा मोटर का स्टार्टर सहित पौधो की जाली भी चुरा लेगए जिसे लेकर नगर के लोगो में आक्रोश बना हुआ है वहीं आज स्थानीय पुलिस चौकी पर एक आवेदन भी दिया गया जिसमे उक्त असामाजिक तत्वों पर जल्द कार्यवाही करने की बात कही गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here