रामेश्वरम की रामसेतु की शीला को श्रद्धालुओं ने किया पूजा और दर्शन
अमझेरा से आनंद सिंह सोलंकी
अमझेरा के बस स्टैंड पर स्थित श्री राम मंदिर पर गाजियाबाद से श्री रूपेंद्र महाराज श्री राम सेतु की शीला लेकर पहुंचे मंदिर परिसर के कुंड में पानी भरकर शीला को रखा गया जो तैरती रही बड़ी संख्या में मंदिर में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया चर्चा ने रूपेंद्र महाराज ने बताया कि 7 वर्ष पूर्व रामेश्वरम से शीला लेकर निकले थे मोटरसाइकिल से भ्रमण कर रहे हे देश के विभिन्न प्रांतों में पहुंच कर अब तक करीब 25 हजार किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं धर्म प्रचार व बच्चों का रामायण पाठ के लिए प्रेरित करना यात्रा का मुख्य उद्देश्य है इस अवसर पर ग्राम के स्थानीय श्रद्धालुओं ने रामसेतु की शीला का दर्शन व पूजन कर अपने जीवन को धन्य बनाया