रामेश्वरम की रामसेतु की शीला को श्रद्धालुओं ने किया पूजा और दर्शन

201

 

आनंद सिंह सोलंकी

अमझेरा के बस स्टैंड पर स्थित श्री राम मंदिर पर गाजियाबाद से श्री रूपेंद्र महाराज श्री राम सेतु की शीला लेकर पहुंचे मंदिर परिसर के कुंड में पानी भरकर शीला को रखा गया जो तैरती रही बड़ी संख्या में मंदिर में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया चर्चा ने रूपेंद्र महाराज ने बताया कि 7 वर्ष पूर्व रामेश्वरम से शीला लेकर निकले थे मोटरसाइकिल से भ्रमण कर रहे हे देश के विभिन्न प्रांतों में पहुंच कर अब तक करीब 25 हजार किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं धर्म प्रचार व बच्चों का रामायण पाठ के लिए प्रेरित करना यात्रा का मुख्य उद्देश्य है इस अवसर पर ग्राम के स्थानीय श्रद्धालुओं ने रामसेतु की शीला का दर्शन व पूजन कर अपने जीवन को धन्य बनाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here