@voice ऑफ झाबुआ
आज सुबह – सुबह बामनिया रेलवे स्टेशन पर एक महिला की ट्रेन के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई । जानकारी अनुसार अवध एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से महिला का सर धड़ से अलग हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई । महिला की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है जिसकी शिनाख्त गंगा बाई राठौड़ जो की वन कन्या आश्रम पेटलावद मे भृत्य के पद पर कार्यरत थी lअभी नही हो सकी हैं । फिलहाल ये भी पता नही लगा है कि ये दुर्घटना है या आत्महत्या … ? पुलिस महिला की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है ।