आदिवासी अंचल कट्ठीवाड़ा की बेटी चित्रकला /पेंटिंग विषय मे प्रदेश मेरिट में आई प्रथम

664

 

संपत धाकड़

आदिवासी अंचल की बेटी प्रियंका ने बढाया मान प्रदेश की मेरिट में आई प्रथम प्रदेश में शीर्ष आने पर किया कुलपति ने सम्मानित कट्ठीवाड़ा सुदूर आदिवासी अंचल की बेटी ने पेंटिंग जैसे विषय की प्रदेश स्तरीय मेरिट में प्रथम आकर न सिर्फ आदिवासी ही नही पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है, वरन यह भी साबित कर दिया है कि प्रतिभाएं अंचलों में भी खिलती है क्षेत्र की सुप्रसिद्ध सामाजिक शैक्षणिक संस्था राजेन्द्र आश्रम ट्रस्ट के लेखापाल पद पर कार्यरत भावसिंह तोमर जी की सुपुत्री प्रियंका तोमर ने इंदौर स्थित राहिनी कालेज ऑफ आर्ट एंड डिजाइन, जो कि ग्वालियर स्थित राजा मानसिंह तोमर म्यूजिक एंड आर्ट विश्वविद्यालय से सम्बद्ध है, के चित्रकला जैसे विषय के स्नातकोत्तर में सम्पूर्ण प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल कर उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त की है। दिनांक 29 मार्च को ग्वालियर स्थित अटलबिहारी वाजपेयी सभागार जीवाजी विश्व विद्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में प्रियंका को कुलपति द्वारा प्रशस्ति पत्र व उपाधि देकर सम्मानित किया गया. कु.प्रियका तोमर की इस उपलब्धि पर आदिवासी समाज और कट्ठीवाड़ा छेत्र के लोगो ने उन्हें बधाई दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here