मेघनगर बस स्टैण्ड पर नगर परिषद के स्वच्छता अभियान का निरीक्षण करने पहुँचे कलेक्टर

144

 

Voice ऑफ झाबुआ

झाबुआ जिले के ऊर्जावान कलेक्टर आदरणीय सोमेश मिश्रा  से मेघनगर की कुछ समस्याओं को लेकर चर्चा हुई।मेघनगर के लोगो की लम्बे समय से एक सर्व सुविधा युक्त उद्यान की माँग रही है जहाँ परिवार सहित सुकून के पल बिताए जा सके मेघनगर के लोगो की माँग से आज कलेक्टर साहेब को अवगत करवाया।शाम के समय मेघनगर के बुजुर्ग,युवा,बच्चे,महिलाएं घर से निकलकर एक प्राकृतिक स्वच्छ सुंदर उद्यान में घूमने जा सके किन्तु मेघनगर में ऐसी कोई शासकीय भूमि उपलब्ध नही है जिस पर कोई बड़ा उद्यान बनाया जा सके।मेघनगर एकेवीएन की ग्रीन बेल्ट की जमीन को अगर नगर परिषद और एकेवीएन समन्वय बनाकर विकसित करे तो यहाँ जिले का आदर्श उद्यान बनाकर मेघनगर की जनता को समर्पित किया जा सकता है।मेघनगर के लोगो का हमेशा यह दर्द रहा है कि मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालने के लिये प्रदूषण तो खूब मिलता है किन्तु स्वास्थ के अनुकूल कोई प्राकृतिक वातावरण मिले उसके लिये औद्योगिक विभाग ने कभी सकारात्मक पहल नही की है।कलेक्टर महोदय अगर कुछ विशेष प्रयास करेंगे तो शायद मेघनगर की यह वर्षो पुरानी माँग पूरी हो सके।सकारात्मक आश्वासन माननीय से मिला है आशा है यह आश्वासन मेघनगर के लिये एक सौगात का रूप ले सके…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here