दिलीपसिंह भूरिया
आजाद नगर शासकीय महाविद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर भाबरा में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन की योजना के अंतर्गत बीए, बीकॉम व बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को परीक्षा में लेखन कौशल को लेकर कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य एस. एस. डोडवे की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रो. एम.एस.डोडवा ने विद्यार्थियों को परीक्षा में प्रश्न पत्र के विभिन्न स्तर निर्धारण करते हुए अति लघु उत्तरीय लघु उत्तरीय व दीर्घ उत्तरीय प्रश्न को हल करने के विभिन्न मापदण्ड शब्द सीमा आदि लेखन कौशल से अवगत कराया गया। जनपद पंचायत चंद्रशेखर आजाद नगर से दिलीप काग ने आत्म निर्भर व स्वरोजगार के विभिन्न आयामों पर चर्चा की। कार्यक्रम में समस्त स्टाॅफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. नवनीत सांकला ने किया आभार प्रदर्शन डॉ. वी.एस.बरडे ने माना।