कालूखेड़ा थाना टीआई बी एल भाभर ने किया निरीक्षण

173

 

मुकेश कुमावत

रतलाम जिले के पिपलोदा तहसील के रणायरा गांव में लगने वाले रात्री कालीन तीन दिवसीय मेले का निरीक्षण करने के लिए कालूखेड़ा थाने से टीआई बी एल भाभर साथ में कास्टेबल होकम सिंह गांव में नागदेवता मंदिर परिसर में पहुंचे वहा पर भाभर ने गांव की सरपंच कुंतीबाई के साथ नवरात्री मेला समिति के अध्यक्ष सुनील जोशी,कोषाध्यक्ष मुकेश सोलंकी,उपाध्यक्ष मुकेश कुमावत,सचिव सत्यनारायण पाटीदार के साथ समिति के सदस्यों को मेले को लेकर समझाइस दी
ओर कहा कि आपके यहा पहली बार मेला गिर रहा है तो आपको सभी सुविधाओं का ध्यान रखना पड़ेगा जिसमे मेले में कोई असुविधा ना हो ओर शांति पूर्ण तरीके से मेले का समापन हो खास कर टी आई ने हर मेले में कुछ उपद्रव घूमते रहते है उनके उपर विशेष ध्यान रखने के लिए बोला गया यह सब बातें टी आई भाभर ने मंदिर परिसर में छोटी सी मीटिंग रखी उसमे सब बताया गयाा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here