मुकेश कुमावत
रतलाम जिले के पिपलोदा तहसील के रणायरा गांव में लगने वाले रात्री कालीन तीन दिवसीय मेले का निरीक्षण करने के लिए कालूखेड़ा थाने से टीआई बी एल भाभर साथ में कास्टेबल होकम सिंह गांव में नागदेवता मंदिर परिसर में पहुंचे वहा पर भाभर ने गांव की सरपंच कुंतीबाई के साथ नवरात्री मेला समिति के अध्यक्ष सुनील जोशी,कोषाध्यक्ष मुकेश सोलंकी,उपाध्यक्ष मुकेश कुमावत,सचिव सत्यनारायण पाटीदार के साथ समिति के सदस्यों को मेले को लेकर समझाइस दी
ओर कहा कि आपके यहा पहली बार मेला गिर रहा है तो आपको सभी सुविधाओं का ध्यान रखना पड़ेगा जिसमे मेले में कोई असुविधा ना हो ओर शांति पूर्ण तरीके से मेले का समापन हो खास कर टी आई ने हर मेले में कुछ उपद्रव घूमते रहते है उनके उपर विशेष ध्यान रखने के लिए बोला गया यह सब बातें टी आई भाभर ने मंदिर परिसर में छोटी सी मीटिंग रखी उसमे सब बताया गयाा।