मेघनगर। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के मेघनगर रेलवे स्टेशन पर खाली हो रही चावल की रैक के दौरान वहा जमाये जा रहे चावल के थेलो में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई आग लगते ही मेघनगर की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँची… वही रेलवे पुलिस और ठेकेदार के कर्मचारियों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया… जले हुए थेलो मे से चावल अलग किए जा रहे है…