परिवेश पटेल
पेटलावद मार्ग पर मां भद्रकाली पेट्रोल पंप के समीप मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति को एक कार चालक ने टक्कर मार दी, जिसमें पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये। मिली जानकारी अनुसार अब से थोड़ी देर पहले पेटलावद की ओर से आ रही कार सवार ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी मोटरसाइकिल पर बैठी महिला को 20 फीट तक रगड हुए निकल गया। रामपुरिया निवासी प्रेमचंद डोडिया अपने घर से रायपुरिया अपने रिश्तेदार के यहां मान के प्रोग्राम में जा रहा था। मोटरसाइकिल पर दोनों बैठे हुए थे पेटलावद की ओर से आ रही गाड़ी ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी गंभीर रूप से घायल महिला जांगूबाई पति प्रेम सिंह डोडिया बताया गया है। करीबन आधे घंटे तक दोनों पति पत्नी वहां पर पड़े रहे । रास्ते पर चल रहे लोगों ने 108 को सूचना देने की बहुत कोशिश की लेकिन मोबाइल नहीं लग रहे थे उसके बाद रायपुरिया हंड्रेड डायल को सूचना दी गई । हंड्रेड डायल ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को सिविल हॉस्पिटल पेटलावद भेजा गया। टक्कर मारने वाली गाड़ी इतनी तेज स्पीड थी की वह भी रायपुरिया की अशोक वाटिका पर जाकर पलटी खा गई व गाडी का मुह वापस पेटलावाद की और हो गया। कार ड्राइवर लापता हो गया ।गाड़ी की हालत देख कर तो ऐसा लगता है कि भयानक स्थिति में गाड़ी पलटी खाई हुई है। सभी चीजें गाड़ी की बाहर पड़ी दिखाई दे रही थी।