मुकेश कुमावत
रतलाम जिले के पिपलौदा तहसील के गांव रणायरा में चैत्र नवरात्रि में मेले का आयोजन होने जा रहा है गांव में बहुत साल पहले से मेला लगना बंद हो गया था लेकीन वापस गांव में एक युवा टोली में उत्साह जगा ओर 100 सदस्यों की समिति का गठन किया गया है इस समित के अध्यक्ष सुनील जोशी , कोषाध्यक्ष मुकेश कुमावत , सचिव सत्यनारायण पाटीदार , उपाध्यक्ष मुकेश कुमावत, मेला गतिविधि पद राकेश जैन, नंदराम पाटीदार, सोशल मीडिया प्रभारी विजय पाटीदार, गुलाबचंद पाटीदार , आदि गांव के सहयोग से इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि बहुत सालो के बाद गांव में उजाला होगा। इस मेले का आयोजन 4 अप्रैल 5 अप्रैल ओर 6 अप्रैल को खाटू श्याम भजन संध्या के साथ इसका समापन किया जाएगा