योगेश गवरी
हिन्दू उत्सव समिति के तत्वावधान में 2 अप्रेल शनिवार को नववर्ष गुड़ीपड़वा के अवसर पर ग्रामोउत्सव के तहत पूरे दिन विभिन्न आयोजन होंगे, प्रातः 7 बजे नगर के 12 मंदिरों में सूर्य को जल अर्पित कर महाआरती कर नीम मिश्री का वितरण किया जाएगा। पश्चात दोपहर 12:30 बजे से 11 जोड़ों द्वारा समरसता महायज्ञ में आहुति दी जावेगी यज्ञ की पूर्णाहुति नागेश्वरी मंदिर गढ़ी में होगी, जहां 3:30 बजे महाआरती के पश्चात समरसता भोजन (विशाल भंडारा) का आयोजन होगा जिसमें तीन हजार से अधिक श्रद्धालु महाप्रसादी का लाभ लेगे। साथ ही नववर्ष के स्वागत में घर घर भगवा पताका, वंदनवार, रांगोली, से सजावट की जावेगी, वही शाम को घर के मुख्यद्वार पर 5 दिपक लगाकर नववर्ष का स्वागत किया जावेगा।इस कार्यक्रम को लेकर समाज प्रमुखों की एक बड़ी बैठक व विभिन्न समितियों को दायित्व देकर सभी समितियों को अपना काम जिसमें नगर सज्जा, भोजन निर्माण, मंदिरों में अर्ध की समितियां और धन संग्रह की समितियां के साथ सर्व समाज के द्वारा इस आयोजन को संपन्न कराया जाएगा। यह जानकारी समिति के ईश्वर मिस्त्री ने दी हैं।