प्रथम बार खाटू श्याम जी का भव्य कीर्तन ग्राम राजपुरा में

366

 

आनंद सिंह सोलंकी

ग्राम राजपुरा में 1 अप्रैल को प्रथम बार खाटू श्याम जी का भजन संध्या का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें बाबा का अलौकिक श्रृंगार दरबार इत्र वर्षा अखंड ज्योत के साथ 56 भोग एवं कीर्तन में भजन गायक निशा द्विवेदी भोपाल नागेश्वर एवं कमल काठा, नागदा जंक्शन जीतू धोरा रतलाम शिवम भायल राजपुरा द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी कार्यक्रम क्षत्रिय सीरवी समाज धर्मशाला राजपुरा में रात्रि 8:00 बजे से प्रभु इच्छा तक कार्यक्रम का आयोजन रहेगा, कार्यक्रम के आयोजन में सिर्वी युवा संगठन एवं साई फ्रेंडस ग्रुप द्वारा आयोजन की तैयारी की जा रही है, जानकारी सचिन मोलवा ने दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here