जीवन पाटीदार
गांव की महिलाओं के द्वारा पीपल के वृक्ष की पूजा अर्चना करते हुए सुख समृद्धि की कामना की दो वर्ष के लंबे अंतराल के बाद लगने वाले बनी मैं दशा माता के नाम से प्रसिद्ध मेला लगा जिसमें लोगों ने झूले चकरी एवं गर्मी के मौसम में बर्फ के गोले कुल्फी आदि का लुत्फ उठाया बनी मेले में कांग्रेस के विधायक वाल सिंह मेडा द्वारा35 ढोल मांदल के साथ गांव में गेर निकाली मेले में पंचायत में पानी ओर टेंट की व्यवस्था की एवं रायपुरिया थानापुलिस प्रशासन का भी व्यवस्था सुचारू रूप से चलने में सहयोग किया