विधायक वीर सिंह भूरिया ने दिया ग्रामीणों को सौगात के रूप में पानी का टैंकर

502

 

 

शाहिद जैनब

थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरसिंह भूरिया ने गर्मी में पानी से होने वाली किल्लत को ध्यान में रख रखते हुए थांदला से सटे ग्राम पंचायत रूडीपाड़ा में पानी का टैंक भेंट किया है। सरल स्वभाव व हमेशा अपने विधानसभा क्षेत्र सक्रिय नजर आने वाले विधायक वीरसिंह भूरिया ने थांदला जनपद पंचायत अध्यक्ष गेंदाल डामोर के साथ रविवार को ग्राम रूडीपाड़ा पहुंच कर ग्रामीणों को टैंकर की सौगात दी है। इस अवसर पर कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिनमें सुधीर भाबर,पार्षद आनंद चौहान, पार्षद कादर शेख,आईटी सेल अध्यक्ष रूसमाल मेड़ा,मसूल भूरिया, वसीम खान,कमालुद्दीन शेख,वतन खड़िया,मुकेश भूरिया, सुरपाल भाबर, मुकेश आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here