शाहिद जैनब
थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरसिंह भूरिया ने गर्मी में पानी से होने वाली किल्लत को ध्यान में रख रखते हुए थांदला से सटे ग्राम पंचायत रूडीपाड़ा में पानी का टैंक भेंट किया है। सरल स्वभाव व हमेशा अपने विधानसभा क्षेत्र सक्रिय नजर आने वाले विधायक वीरसिंह भूरिया ने थांदला जनपद पंचायत अध्यक्ष गेंदाल डामोर के साथ रविवार को ग्राम रूडीपाड़ा पहुंच कर ग्रामीणों को टैंकर की सौगात दी है। इस अवसर पर कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिनमें सुधीर भाबर,पार्षद आनंद चौहान, पार्षद कादर शेख,आईटी सेल अध्यक्ष रूसमाल मेड़ा,मसूल भूरिया, वसीम खान,कमालुद्दीन शेख,वतन खड़िया,मुकेश भूरिया, सुरपाल भाबर, मुकेश आदि मौजूद रहे।