थांदला विधायक भूरिया ने प्रोफेसर हाशमी सर से लिया आशीर्वाद

114

 

@voice ऑफ झाबुआ

नगर में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में सन् 1972 से लगातार सन् 1993 तक अपनी सेवाएं देने वाले प्रोफेसर मजहर हुसैन हाशमी शनिवार को मेघनगर में आकर सभी नगर के स्टूडेंट और परिवारजनों से मुलाकात की उत्कर्ष विद्यालय में मैं भी जाकर स्टाफ से मुलाकात कर विद्यालय का भ्रमण भी किया । वर्तमान थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया ने भी प्रोफेसर मजहर हुसैन हाशमी से विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई की थी जेसे विधायक भूरिया को पता चला कि हाशमी सर मेघनगर आए हुए हैं तुरंत ही प्रोफेसर साहब से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया और अपने जीवन की स्कूल समय की बातें भी मुलाकात कर चर्चा की हाशमी सर ने श्री भूरिया को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमेशा जनता की सेवा करते रहना और जीवन में उन्नति के अग्रसर रहना । इस अवसर पर विमल जैन, सुभाष कर्णावत,अनिल जैन, रिटायर अमर सिंह नायक सर, विजेंद्र झामर, पंकज भंडारी, महबूब चांदा, मोहम्मद लिमखेड़ा, यूनुस बोहरा, खोजेमा टेलर, बुरहानुद्दीन सहीत बोहरा समाज के सभी समाज जनों से मुलाकात भी की व विद्यार्थी एवं नगर वासियों से भी मुलाकात कर अपनी पुरानी यादें ताजा की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here