बाइक की आमने सामने टक्कर होने से घटनास्थल पर एक व्यक्ति की मौत व दो गंभीर घायल

1090

 

आनंदसिंह सोलंकी

आज शाम मांगोद हाईवे पर ग्रिड के समीप दो मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हुआ एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई घटना के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठी हुई जिससे 100 डायल कर सूचना दी गई जिस पर पायलट अफजल खान और प्रधान आरक्षक दीतिया अमलियार तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक व घायलों को अमझेरा चिकित्सालय पहुंचाया गया वह मेडिकल ऑफिसर सुशांत सिंह बहादुर के द्वारा एवं करण सिंह यादव के द्वारा घायलों का उपचार किया गया आपको बता दें कि घायल सीताराम पिता रामसिंह निवासी ग्राम आमला एवं नानका पिता रामा निवासी देलमी का प्राथमिक उपचार किया गया तथा सीताराम का बाया पैर फैक्चर हो गया है वहीं नानका को भी अंदरूनी चोट लगी है जिन्हे धार रेफर किया गया वहीं मृतक का नाम पता नहीं चल पाया है दोनों घायल व्यक्ति आपस में जीजा साले बताए जा रहे हैं अमझेरा पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here