आनंदसिंह सोलंकी
आज शाम मांगोद हाईवे पर ग्रिड के समीप दो मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हुआ एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई घटना के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठी हुई जिससे 100 डायल कर सूचना दी गई जिस पर पायलट अफजल खान और प्रधान आरक्षक दीतिया अमलियार तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक व घायलों को अमझेरा चिकित्सालय पहुंचाया गया वह मेडिकल ऑफिसर सुशांत सिंह बहादुर के द्वारा एवं करण सिंह यादव के द्वारा घायलों का उपचार किया गया आपको बता दें कि घायल सीताराम पिता रामसिंह निवासी ग्राम आमला एवं नानका पिता रामा निवासी देलमी का प्राथमिक उपचार किया गया तथा सीताराम का बाया पैर फैक्चर हो गया है वहीं नानका को भी अंदरूनी चोट लगी है जिन्हे धार रेफर किया गया वहीं मृतक का नाम पता नहीं चल पाया है दोनों घायल व्यक्ति आपस में जीजा साले बताए जा रहे हैं अमझेरा पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है