कल्याणपूरा नगर के ऐसे शक्श जिनके बारे में कहा जाए तो भक्ति भाव और समाजसेवा से लेकर युवाओ तक के मार्गदर्शक केशव शर्मा ( मालन) अब हमारे बीच नही रहे जैसे ही यह खःबर मिली कि वह उस दुनिया मे नही रहे हर कोई स्तब्ध सा रह गया उन्होंने शर्मा स्वास्थ्य विभाग में एम्बुलेंस के शव वाहन के वाहक थे तथा केशव शर्मा जिले के प्रसिद्ध भजन गायक गोपाल शर्मा के पिताजी है
उनकी अंतिम यात्रा निज निवास से शाम 5 : 30 बजे निकाली जाएगी