दिलीपसिंह भूरिया
आजाद नगर परिषद में जलजल योजना के तहद नगर के सभी मार्गो के किनारे पाइप लाइन बिछाकर नगरवासियों को शुद्ध पीने के पानी की उपलब्धता कराई जाएगी परंतु इस पाइप लाइन के जरिए नगर परिषद की भ्रष्टाचार करके कमीसन कमाने की भी योजना साथ साथ कार्य करती है ऐसा ही मामला नगर में नगर परिषद द्वारा किया जा रहा है जहा नल जल योजना शुरू हुवे दो वर्ष दाद नगर की मुख्य सड़क के दोनो किनारे पर जिसको नल जल योजना के दो वर्षो बाद फुटपाट बनाया गया ।जब नल जल योजना के ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन बिछाने का काम दो वर्षो से नगर में काम किया जा रहा था तो नगर परिषद ठेकेदार से मुख्यमार्ग की सड़क पर पहले पाइप लाइन बिछवाती और फिर फुटपाट का निर्माण करवाती परंतु इस कार्य से नगर परिषद और नगर परिषद के सभी पार्षदों को कमीशन केसे मिलता आज जिस प्रकार नवीन फुटपाट को ठेकेदार द्वारा खोदकर पाइप लाइन बिछा रहे है और उसको फिर से बनाने में फिर से राशि का आवंटन नगर परिषद करेगा जिससे नगर परिषद जनता की गाड़ी कमाई का दुरुपयोग किया जा रहा है ।ऐसे ही और कई सड़के जिनको ठेकेदार खोदेगा पाइप लाइन बिछाने के लिए वह सड़के एक दो वर्षो पूर्व की नगर परिषद ने निर्माण करवाई है नगर परिषद की इस प्रकार की कार्यप्रणाली से उनकी ईमानदारी पर आम जनता को सोचने पर मजबूर कर दिया है ।