सप्तमी के मेले में जमकर बजे मादल ढोल

275

 

हेमंत राठोड

करडवाद शीतला सप्तमी के दिन भगोरिया मेला लगा सुबह 10:00 बजे से ग्रामीणों का मेले में आना शुरू हो गया दोपहर को मेला स्थलों पर भीड़ दिखाई देने लगी और इस मेले में कांग्रेस के विधायक वालसिंह मेडा वह विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह राठौर गंगा खेड़ी सुरेश मुथा हनुमान सिंह डाबड़ी सरपंच लीलावती भरत देवदा कचरू रोजा ने मिलकर इस मेले में जमकर ढोल मादल के साथ मैं नाचते हुए दिखाई दिए और सभी कांग्रेसियों ने मिलकर इस मेले का आनंद लिया l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here