हेमंत राठोड
करडवाद शीतला सप्तमी के दिन भगोरिया मेला लगा सुबह 10:00 बजे से ग्रामीणों का मेले में आना शुरू हो गया दोपहर को मेला स्थलों पर भीड़ दिखाई देने लगी और इस मेले में कांग्रेस के विधायक वालसिंह मेडा वह विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह राठौर गंगा खेड़ी सुरेश मुथा हनुमान सिंह डाबड़ी सरपंच लीलावती भरत देवदा कचरू रोजा ने मिलकर इस मेले में जमकर ढोल मादल के साथ मैं नाचते हुए दिखाई दिए और सभी कांग्रेसियों ने मिलकर इस मेले का आनंद लिया l