महिलाओं ने किया शीतला माता का विधि विधान से पूजन

104

 

संतोष प्रजापति


परवलिया गांव में शीतला सप्तमी पर्व परंपरागत तरीके से मनाया गया गांव में स्थित एकमात्र शीतला माता का मंदिर है छठ की रात को मंदिर पर भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया रात्रि 2:00 बजे तक भजन संध्या खत्म होने के बाद शीतला माता मंदिर पर महिलाओं ने माता जी का पूजन शुरू किया मां शीतला को ठंडे व्यंजनों का भोग लगाया बड़ी संख्या में महिलाओं ने बारी -बारी से विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की
कहां जाता है कि इस दिन ठंडा बासी भोजन की परंपरा है इस दिन महिला रात को भोजन बनाती है और सुबह मां शीतला को भोग लगाकर इस दिन इसी भोजन को प्रसादी के रूप में लिया जाता है ऐसा करने पर परिवार में कभी भी गंभीर बीमारी नहीं होती है और घर में माता की कृपा बनी रहती है
शीतला सप्तमी की संपूर्ण तैयारी प्रजापत समाज द्वारा की गई पुलिस विभाग का भी संपूर्ण योगदान रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here