सुरेश परिहार
सारंगी नगर के कुम्हार मोहल्ला में स्थित शितला माता मंदिर पर महिलाओं ने परंपरानुसार शीतला सप्तमी का पर्व मनाया। नगर में स्थित एकमात्र शीतला माता मंदिर है महिलाओं ने अपने-अपने घरों से ठंडे पकवान लाकर माता को भोग लगाकर पूजा अर्चना की। पूजन रात 2 बजे से प्रारंभ होकर गुरुवार सुबह तक जारी रहा। सप्तमी के दिन घरों में एक दिन पूर्व बनाया गया बासी भोजन लाकर शितला माता को भोग लगाया जाता है। बड़ी संख्या में महिलाओं ने घंटों लाइन में लगकर विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। सभी ने अपने परिवार के , सुख-समृद्धि व निरोगीता के साथ खुशहाली कामना की।