सोंडवा में घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी,एक ओर दिल दहला देने वाली घटना

1865

विजय कनेश

 

सोंडवा तहसील में एक के बाद एक लगातार घटनाओं का सिलसिला जारी है कल फिर गाड़ी का पंचर बनवा रहे युवक को एक मैक्स गाड़ी ने कुचला । प्राप्त जानकारी अनुसार गाड़ी उमरली से सोंडवा दारू भरकर का रही थी। ओवर स्पीड होने के कारण गाड़ी चालाक कंट्रोल नहीं कर पाया ओर क्लीनर साईड पर पंचर बनवा रहे युवक को बाईक सहित कुचलती हुई गाड़ी सिंधी के पेड़ से टकराई। हादसे में युवक बुरी तरह घायल हो गया जिसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड दिया। मृतक की पहचान राजू पिता प्रताप निवासी बेहड़वा अलीराजपुर बताया जा रहा है। यह घटना सोंडवा मुख्यालय से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर ककड़वाल फाटक पर हुई है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया है आज शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here