विजय कनेश
सोंडवा तहसील में एक के बाद एक लगातार घटनाओं का सिलसिला जारी है कल फिर गाड़ी का पंचर बनवा रहे युवक को एक मैक्स गाड़ी ने कुचला । प्राप्त जानकारी अनुसार गाड़ी उमरली से सोंडवा दारू भरकर का रही थी। ओवर स्पीड होने के कारण गाड़ी चालाक कंट्रोल नहीं कर पाया ओर क्लीनर साईड पर पंचर बनवा रहे युवक को बाईक सहित कुचलती हुई गाड़ी सिंधी के पेड़ से टकराई। हादसे में युवक बुरी तरह घायल हो गया जिसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड दिया। मृतक की पहचान राजू पिता प्रताप निवासी बेहड़वा अलीराजपुर बताया जा रहा है। यह घटना सोंडवा मुख्यालय से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर ककड़वाल फाटक पर हुई है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया है आज शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया जाएगा।