लक्की राठौड़
बरवेट की मुख्य सड़क सारंगी रोड पर घरों के नाली का गंदा पानी सीधे सड़क पर बह रहा है। इससे ग्रामीण राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है। इसी सड़क से सारंगी रोड समेत कई मोहल्ले के लोग पूजा के लिए डलिया लेकर जाते हैं। डलिया ले जाने में व्रतियों को काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर सड़क किनारे दोनों साइड नाली का निर्माण करवादिया फिर भी रोड पर बहता है पानी । लेकिन इस ओर न तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों का ध्यान है और ना ही पदाधिकारियों का।