वर्षो से निवास करने वाले झुग्गी झोपड़ीयो पर प्रशासन का चला बुलडोजर ,

834

 

बालुसिह बारिया


सरदारपुर तहसील के राजगढ़ नगर मैं प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का कार्य नगर में लंबे समय से निरतंर चलाया जा रहा
नगर में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर लगातार चल रहा व नगर में अव्यवस्था दिखाई दे रही थी , उसे दुरस्त किया जा आ रहा है। नगर के मेला मैदान स्थित फैला अतिक्रमण पर रसूखदारों ने लंबे चौड़े ओटले बनाकर अतिक्रमण कर रखा है,व अवैध दुकाने भी अतिक्रमण के दायरे में थी । जिस से प्रशासन द्वारा कार्यवाही की एवं नगर में चर्चा है कि
आंतरिक अवैध है तो बाहरी वैध कैसे सूत्र बताते हैं कि शासकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समीप वर्षो से गाडलिये लुहारों की बस्ती है, यहाँ प्रशासन का बुलडोजर वर्षो से निवासरत झुग्गी बस्तियों में चला , अगर बस्ती अवैध है तो फिर इसका बाहरी भाग वैध कैसे व बाहरी वैध है तो फिर आंतरिक भाग अवैध कैसे जिन की चर्चा नगर में जोरों से चल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here