पति-पत्नी के विवाद में पत्नी ने कुएं में लगाई छलांग।
थाना प्रभारी पहुंचे देव दूत बनकर।
स्थानीय कालीदेवी बस स्टैंड पर एक कुआं बना हुआ हुआ है जहां पर आज अचानक कोतुहल हो गया जानकारी अनुसार एक पति पत्नी के बीच आपसी विवाद हो गया जिसके चलते पत्नी ने कुएं में छलांग लगा दी जिसे देख कर आसपास के व्यापारी हक्के बक्के रहगये उक्त खटना क्रम को देख तत्काल थाने पर सूचना दी गई थाना प्रभारी राजू सिंह बघेल दल बल के साथ आए देखा कि कुएं में महिल है कुएं में पानी भी गहरा है थाना प्रभारी की हिम्मत की दाद देना होगी अच्छी अनंत मौके पर मोटी रस्सी मंगा कर तत्काल नीचे स्वयं उतरे और उक्त महिला को निकाल कर बाहर लाएं पूछताछ करने पर उक्त महिला ने अपना नाम दुर्गा बाई पति सुरेश भाबर निवासी थांदला का बताया जो की यहां त्योहारों के समय गांव में मांगने हेतु अपने डेरे लगाते हैं पत्नी ने बताया कि पति से विवाद हो गया था इस कारण कुएं में कूद गई थी थाना प्रभारी ने दोनों को थाने ले गए और महिला को चिकित्सालय रामा इलाज हैतु भेजा गया है थाना प्रभारी राजू सिंह बघेल एवं सूचना संकलन प्रभारी कमल चौहान महेंद्र सोनी राहुल सोलंकी का सराहनीय सहयोग रहा थाना प्रभारी की सूज बुझ के कारण महिला की जान बचगई।