मध्यप्रदेश वोलंटरी हेल्थ एसोसिएशन के कोविड – 19 टीकाकरण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

107

मध्यप्रदेश वोलंटरी हेल्थ एसोसिएशन के कोविड – 19 टीकाकरण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

झाबुआ, मध्यप्रदेश वोलंटरी हेल्थ एसोसिएशन के M-RITE परियोजना मैं कोविड वैक्सीनेशन प्रचार प्रसार कार्यक्रम जो की JSI व USAID के सहयोग से जिले मैं किया जा रहा है जिसके अंतर्गत कोविड वैक्सीनेशन जागरूकता रथ का शुभारंभ जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयपाल सींह ठाकुर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजाराम खन्ना, एम. इ. आई. ओ. श्रीमती कोमल राठौर, मुकेश यादव डी. सी. एम. ने हरी झंडी दिखाकर किया । इस रथ का उद्देश्य शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर वैक्सीन से छूटे हुए लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज, दूसरा डोज व प्रिकाश्नरी डोज लगाने के लिए मोटिवेट करना है एवं 12 साल से 14 साल, 15 से 17 साल की उम्र के सभी पात्र बच्चों को कोविड टीकाकरण का पहला डोज, दूसरा डोज लगवाने हेतु प्रेरित करना | जिससे कोई भी व्यक्ति एवं पात्र बच्चे वैक्सीनेशन से वंचित न रहें एवं जिससे जिले में शत-प्रतिशत वैक्सीन पूरा करने में सफलता प्राप्त हो सके। MPVHA संस्था द्वारा M-RITE कार्यक्रम के माध्यम से झाबुआ जिले मैं परियोजना की टीम द्वारा कोविड वैक्सीन ड्यू लिस्ट के आधार पर होम विजिट कर व डोर-टू-डोर विजिट कर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए मोटिवेट कर वैक्सीन लगवाने में स्वास्थ्य विभाग को सहयोग प्रदान कर रही है तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल गणावा के मार्गदर्शन मैं कार्य कर रही है । इस अवसर पर मप्र वालेंट्री हेल्थ एसोसिएशन जिले के ब्लाक कोऑर्डिनेटर राजकुमार भंडारी, शुभम जोशी व ब्लाक के क्लस्टर कोऑर्डिनेटर सशिकांत पासवान, अनिल डोडियार उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here