जोबट विधानसभा में दादा तो काम करते नही थे और अब भाजपा मैडम को भी ले आई

913

 

दिलीपसिंह भूरिया

 

जोबट विधानसभा में भाजपा के पूर्व विधायक दादा तो क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के विकाश के नाम पर 10 सालो से भी अधिक समय तक जोबट में राज्य कर चुके है और उनके कार्यकालों में विकाश के सभी काम आज तक नही हुवे कुछ काम जरूर हुवे तो सही पर सभी गुणवक्ता विहीन और सारे कामकाज भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गए और आज भी आजाद नगर भाभरा कठ्ठीवाड़ा जोबट उदयगढ़ जेसे मुख्य ब्लॉकों में सारे काम सिर्फ कागजों में ही हुवे है । ग्राम पंचायतों में नल जल योजना में बड़ी बड़ी टंकिया और पाइप लाइन तो बीछी परंतु आज भी उन घरों में लगी नल की टोटियां पानी के इंतजार में और उनके नीचे रखे घड़ों में अब तो जाले भी लगने लगे है ।जोबट विधानसभा के क्षेत्र की जमीन काफी उपजाऊ है और कृषि क्षेत्र को विकसित कर कृषि से हजारों लोगो को रोजगार दे सकते है परंतु आजादी के 75 वर्षो के बाद भी नर्मदा जिले के किनारे से निकलकर वर्षो से बह रही है कई सरकार आई और गई परंतु इस और बिलकुल ध्यान नहीं दिया गया कृषि कामों में जल का कितना महत्व है यह उस किसान से पूछो जिसके पास सेकडो एकड़ जमीन है पर पानी की एक बूंद नही और तो और पानी कही पोखरों में है तो उसको अपनी उपजाऊ जमीन तक ले जाने का साधन नही और रुपया भी नही है करे तो क्या करे आम किसान।और अपने परिवार के लोगो की जिंदगी की जुग्गत में कही छोटे छोटे कुवो से अपनी भूमि को सींचने पर मजबूर है इस क्षेत्र का मजबूर किसान भाजपा हो या कांग्रेस नेताओं के पास जमीन और बड़े बड़े फार्म है यह उन्नत खेती भी करते है सरकारी योजनाओं का इन्होंने भरपूर उपयोग और उपभोग भी किया ।नही किया तो आम किसानों के हित और विकाश की बात कोन इनको उन्नत बनाए गरीब रहेगा तो उम्मीद की आस में वोट देगा उन्नत और विकसित किसान हो जायेगा तो इन झूठे वादे करने वाले नेताओ को वोट नहीं देगा ।जोबट विधानसभा से लगा कुक्षी क्षेत्र वो हर चीज जो कृषि करके उत्पादित की जाती है। खेती से किसान ले रहे है और दिनप्रतिदिन उन्नति कर रहे है और उनकी वार्षिक आय भी अब तो लाखो में पहुंचने लगी है परंतु उसकी सीमा के इस और पानी की उपलब्धता नही होने से उन्नत और उपयोगी भूमि होने पर भी हर एक खेत में सुखा पसरा हुवा है समस्या बस एक ही है पानी ।जोबट क्षेत्र में जितनी भी नदी नाले है वह वर्षा के जल पर ही निर्भर या उनका जीवित रहना संभव नहीं है उसके बाद उनका जल विहीन होना कोई काम का नही ।आज जोबट क्षेत्र की जनता एक दादा को तो झेल नही पाई और एक मैडम और भाजपा लेकर आई जिनको झेलना भाजपा और आम नागरिकों के लिए टेडी खीर है ।इनकी सरकार में गोलियां चल रही है मर्डर हो रहे है लूटपाट मची है गेंगवार हो रहे है जुवां और सट्टा चल रहा है अवेध रेत परिवहन हो रही रही है अवेध बसों का संचालन हो रहा है । अवेध शराब विक्रय हो रही है । ऐसा कोई भी गैर कानूनी काम जो अब नही हो रहा है वो जनता बताए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here