आस्था पर लगाते है तालें और कार्यालय में बैठ चलाते है शराब और कबाब का दौर

4747

आस्था पर लगाते है तालें
और कार्यालय में बैठ चलाते है शराब और कबाब का दौर
वीडियो वायरल।

क्या इन विद्युत विभाग के नषेडियों पर होगी कार्रवाई

झाबुआ – खुब जमेगा रंग जब सब विभाग के मिल बैठेंगे यार… रोक सको तो रोक लो… हम हम तो यहीं बैठेंगंे यार…. बडी तारिफे काबिल है विद्युत विभाग के ये कर्मचारी जो अपने ही विभाग में बैठ रंग पंचमी पर शराब की महफिलें सजा रहे है। विडियों में आप साफ साफ इसे देख सकते है कि ये कर्मचारी अपनी मर्यादा तार तार कर रहे है। ऐसा लगता है सरकार ने इन्हे विभाग में बैठ शराब पीने की छुट दे रखी है तभी तो ये बिना किसी डर में महफिलें सजा रहे हैं। एक और पास ही में बने सार्वजनिक गणेषजी के मंदिर पर जाने का रास्ता बंद कर लोगों की आस्था से खिलवाड कर रहे है और वहीं मंदिर के समीप जहां वो अपना कर्म करते है उस कर्मभूमि को दागदार कर रहे है। ये वीडियो कही ओर का नही झाबुआ विद्युत विभाग का है… इस वीडियों का ऐसा देख लग रहा है इस विभाग में हर रोज इस तरह की महफिलें सजती होगी। अब देखना यह है कि इन नषेडियों पर कार्रवाई होगी या फिर जमता रहेगा रंग जब मिल बैठेंगे सब विभागीय नषेडी।
देखिए वायरल हुआ यह वीडियो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here