रावत होंगे थांदला के तो हटीला झाबुआ के नए बीआरसी होगे
झाबुआ – झाबुआ जिले में खेल सामग्री वितरण में अनियमितता पाए जाने के बाद 2 बीआरसी (झाबुआ,थांदला) 6 जन शिक्षकों को निलंबित कर दिया था। जिसके बाद मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार झाबुआ बीआरसी (खंड स्त्रोत समन्वयक)का प्रभार मानसिंह हटिला को दिया गया है तो वहीं थांदला बीआरसी का प्रभाव अंतरसिंह रावत को दिया गया है।