मयूर पंचाल
इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र में शादी ब्याह का माहौल चल रहा है । लेकिन यही शादी ब्याह मदरानी में ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरीके से खराब कर रहा हैं। बाराती डीजे की तेज आवाज ओर आदिवासी गानों की धुन पर नाचते गाते सुस्त रफ्तार से मदरानी मुख्य मार्ग से बरात निकालते हैं। जिससे इस त्योहारी सीजन में अन्य राहगीरो ओर व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र में शादी ब्याह का माहौल है इसलिए दिन में कई बारात रोजाना निकल रही है हर बारात के साथ तकरीबन 10 से 15 वाहन शामिल रहते हे जिस से मदरानी में मुख्य रोड पर घंटो जाम देखा जा रहा है। ग्रामीण क्षैत्र से गांव में खरीददारी करने आने वाले ग्राहक मेन रोड पर ही अपना दोपहिया वाहन हो या चार पहिया वाहन खड़ा कर देते जिससे गांव में जाम की स्थिति निर्मित हो रही हे। एमरजेंसी में चार पहिया वाहन निकलने की दूर की बात बाइक सवार भी नही निकल पाते हे।इधर ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस इस ट्रैफिक व्यवस्थाओं को सुधारने में ध्यान नहीं दे रही है । घंटों तक जाम लगा रहता है लेकिन पुलिस इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है। ट्रैफिक की जाम की वजह से व्यापार भी प्रभावित होता है तथा राहगीर भी डीजे पर इस तरीके से नाचते गाते हुए बरात को निकालने से परेशान हो रहे हैं।