गौरैया दिवस पर समाजसेवी महिलाओं ने अपने हाथों से लगाए गए रंगीन सिकोरे

31

 


वॉइस ऑफ झाबुआ

रोटरी क्लब अपना के द्वारा गौरैया दिवस के उपलक्ष में नए-नए रंगों से सजे हुए सिकोरे नगर के रोटरी क्लब अपना द्वारा निर्मित 4 दाना- पानी केंद्र व पक्षी घरोंदों में लगाए गए जहां पक्षियों को रोजाना भोजन के साथ-साथ जल भी मिल सके व नवीन रंगों के द्वारा पक्षियों को आकर्षित कर चिड़िया जैसी विलुप्त प्रजाति को भी बढ़ावा मिले व दाना पानी मिल सके इसी पहल में कार्यक्रम की शुरुआत महिला परिषद पुष्पा छाजेड़ इंदौर से पधारी अमिता मालवीय ,वरिष्ठ शिक्षिका प्रेमलता मारू ,हुसैनी अली असगर फातिमा बोहरा बाबाजी टेडर्स व दिल्ली की टिशा गुप्ता ने किया।

महिलाओ का स्वागत भाषण रोटरी क्लब अपना अध्यक्ष निलेश भानपुरिया द्वारा किया गया वह स्वागत भाषण में उन्होंने रोटरी क्लब द्वारा जीव दया को लेकर नियमित रूप से किए गए कार्यों के बारे में बताया व महिलाओं से आगे मार्गदर्शन लिया व नए कार्यों के लिए प्रेरणा सुझाव लिए

रोटरी क्लब अपना मेघनगर जीव दया कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थापक भरत मिस्त्री ने पक्षी घरौं के बारे में बताया वह नियमित रूप से उन्हें दाना पानी मिल रहा है

विलक्षण कार्यक्रम में प्रत्येक महिलाओं द्वारा अपने-अपने विचार रखे गए जिसमें रेशमा मारकुस , पदमा छाजेड़, कल्पना छाजेड़,खुशी मूथा,सपना भंडारी, माया शर्मा, योगियता प्रजापति ,चंदनबाला शर्मा, श्वेता मेहता, दीप्ति छाजेड़, पीनल संघवी ,पूजा संघवी ,निधि पंचाल,कुसुम सोलंकी,तरुणागुप्ता,अंतरा मेम आदि ने क्लब अपना मेघनगर के सदस्यों के समक्ष अपनी बात रखी वह नए प्रकल्प जिसमें की छोटी-छोटी पानी की टंकी जिससे मूकबधिर पशुओं को हर घर के बाहर पानी व रोटी दोनों की सुविधा मिल सके का सुझाव पेश किया अत्यधिक गर्मी होने के कारण नगर में पशुओं को नियमित रूप से भोजन व पानी मिले इस जीव दया के कार्य को आगे बढ़ाने का सबने संकल्प लिया
कार्यक्रम में के अंत में सभी ने रंगीन सीकोरे अपने अपने हाथों से पक्षी घरों में लगाए वह अपने अपने घरों में भी लगाने का संकल्प लिया कार्यक्रम के अंत क्लब अपना सचिव महेंद्र सोलंकी ने आभार माना व कार्यक्रम का संचालन आरती भानपूरिया ने किया। इस अवसर रोटरी क्लब अपना के समस्त रोटेरियन सदस्य व नगर की महिला समाजसेवी उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here