वॉइस ऑफ झाबुआ
झाबुआ जिले के मेघनगर गणेश मंदिर के करीब प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय पर संस्कार भारती फाउंडेशन की संचालिका समाजसेवी श्रीमती चंदनबाला शर्मा, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की वीणा भार्गव, आदी महिला मंडल ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया !
भव्य होली मिलन समारोह हुआ
होली मिलन समारोह मे प्रजापिता बी के ज्योति ब्रह्मा कुमारी दीदी ने होली का आध्यात्मिक रहस्य बताया
संस्कार भारती फाउंडेशन सर्व ब्राह्मण समाज ने
पुष्प वर्षा, व तिलक लगाकर होली मनाई।
इस अवसर पर संस्कार भारती फाउंडेशन की सुमन पाल, रमीला नायक, वर्षा गवली, उर्वशी गर्ग, जसोदा चपानेरी, रमा राठौड़, ज्योति शर्मा, गौरी दिवेदी, आदि सभी समाज की महिलाओं ने भक्ति की बयार बहाते हुए कर्णप्रिय भजनों से पूरे वातावरण को प्रफुल्लित कर दिया !
इस मौके पर श्रीमती चंदनबाला शर्मा, श्रीमती हीरामणि ने राधा कृष्ण के रूप नयनभिराम नृत्य की प्रस्तुति दी।
होली मिलन समारोह मे पूरा वातावरण बृजमय लग रहा था ।