संपत धाकड़
कट्ठीवाड़ा के ग्राम जबानिया में बाबा गल का आयोजन किया गया जबानिया के इस बाबा गल को काल भरम नाम देव से भी जाना जाता हैजबानिया गाँव के सामाजिक कार्यकर्ता सुरसिंग तोमर ने बताया कि यह बाबा गल का आयोजन गाँव की सुख समृद्वि ओर अच्छी फसल के लिए आयोजित किया जाता है और यहाँ जिन लोगो की मन्नत होती है उन्हें बाबा गल पर घुमाया जाता है बाबा गल के इस मेले में दूर दूर से लोग देखने के लिए आते है,वही गाँव के युवा रमेश तोमर ने बताया कि बाबा गल पर जो भी मन्नत लेते है पूरी होती है यहाँ भोपे बाबा गल का आशीर्वाद लेकर लोगो को ठीक करने की शक्ति प्राप्त करते है,मेले में सुरक्षा व्यवस्था कट्ठीवाड़ा टी आई मगन कटारा ओर उनकी पूरी टीम मुस्तेद रही।