आनंद सिंहसोलंकी
ऐतिहासिक और पौराणिक नगरी अमझेरा में आगामी दिनांक 08 मई से 14 मई 2022 तक में सग्रहमख सप्तदिवसीय एकादष कुण्डीय हवनात्मक सहस्त्रचण्डी महायज्ञ धार्मिक महाकुभ का आयोजन होने जा रहा है जिसे लेकर शनिवार को श्रीश्री विद्याधाम के आचार्यजनों के साथ महायज्ञ समिति के सदस्यणों की बैठक महालक्ष्मी मंदिर में ली गई जिसमें बताया गया कि सहस्त्रचण्डी महायज्ञ का आयोजन तंबोली मोहल्ला स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर परिसर में किया जावेगा जिसके तहत मंदिर के समीप ही स्थित कृषि भूमि पर यज्ञषाला का निर्माण किया जावेगा। महायज्ञ में 50 से अधिक जोड़े सम्मिलीत होगें जिसे श्रीश्री विद्याधाम के करीब 125 आचार्यजन संपन्न करायेगें । इस मौके पर यज्ञाचार्य आनंद शुक्ल,ब्रहमचारी आचार्य प्रशांत,आचार्य आदर्ष ,आचार्य पंकज उपाध्याय के साथ ही महायज्ञ समिति के मनोहर दीक्षित,नारायण राठौड़,सूर्यप्रकाश शास्त्री,प्रहलाद पारीख,जुगलकिषोर कुमरावत,महेशचंद्र सादुदिया,मनीष पारीख,प्रकाश कुशवाह,गोपाल सोनी,विक्रमसिंह राठौर,नीरज मोदी,भगवतीप्रसाद शर्मा,संतोष भारती सहीत अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।