आनंद सिंह सोलंकी
नगर में युवाओं द्वारा देश के वीर शहीद भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव की याद में विशाल मशाल यात्रा निकाली जा रही है।वही इस कार्यक्रम को लेकर युवाओ में जोश देखने को मिला।वही नगर के चारभुजानाथ मंदिर से साय 7 बजे मशाल यात्रा प्रारंभ होगी।वही भारत के सच्चे सपूतो की याद में एक शाम शहीदो के नाम कार्यक्रम किया जा रहा हैं।देशभक्ति और देशप्रेम को अपने प्राणों से भी अधिक महत्व दिया और मातृभूमि के लिए प्राण न्यौछावर कर गए। 23 मार्च को देश के लिए हंसते-हंसते प्राण न्यौछावर करने वाले तीन वीर सपूतों का शहीद दिवस है।यह दिवस न केवल देश के प्रति सम्मान और हिंदुस्तानी होना गौरव का अनुभव कराता है।उक्त जानकारी अंशुल राठौड़ व अपूर्व शर्मा द्वारा दी गई।