रितुराज लोहार
नगर में पहली बार हिन्दू समाज सामुहिक रुप से फाग महोंत्सव का आयोजन 22 मार्च मंगलवार पंचमी को हो रहा है, फाग उत्सव को लेकर नगर में उत्साह का माहौल है और यह यात्रा बड़े ही धूमधाम मनाने व भव्य रूप में आयोजन होगा, हिन्दू समाजजनों में यात्रा का संदेश देने के लिए बच्चो ने निकाली साईकल यात्रा सैकड़ो की संख्या में बच्चे साईकल लेकर शामिल हुए वही महिलाएँ भी शामिल हुई यह साइकल यात्रा बस स्टैंड पंचमुखी हनुमान मंदिर से नगर के प्रमुख मार्ग होते हुए रामदेव मन्दिर चोराहा पहुची, जहाँ साईकील यात्रा का समापन हुआ।
आपको बतादे फाग उत्सव यात्रा नगर के बस स्टैंड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से सुबह 9:30 बजे निकलेगी जो कि रामदेव मन्दिर चौराहा तक पहुँचेगी, इस फाग उत्सव यात्रा में सर्व हिन्दू समाज के बच्चे, युवा, महिलाएँ, बुजुर्ग आदि सभी शामिल होंगे, , हिन्दू समाज की पहली बार आयोजित होने फाग उत्सव यात्रा को लेकर नगर के समस्त समाजजनों में उत्साह देखने को मिल रहा है। फाग उत्सव यात्रा में महिला व पुरुष के लिए अलग अलग DJ रहेंगे, 2 क्विंटल गुलाल रहेगा, व 3 क्विंटल फूल रहेंगे, फायर मशीन से गुलाल वर्षा व पुष्प वर्षा की जाएगी, जगह जगह समाज जनों द्वारा होगा फ़ाग यात्रा का स्वागत भी होगा, फाग उत्सव यात्रा में केसरिया पताकाओं, चलित झांकी रहेगी आकर्षक का केंद्र, यात्रा में अल्पाहार की व्यवस्था भी समिति द्वारा की गई है। जानकारी फाग उत्सव समिति के मीडिया प्रभारी राकेश चौहान द्वारा दी गई