आंबुआ में महिलाओं ने मनाया फाग उत्सव,खूब लगाया गुलाब मचाई धूम

260

 

बृजेश खंडेलवाल

हिला मंडल आंबुआ ने होली के तीसरे दिन स्थानीय अंबे माता मंदिर प्रांगण में बड़ी धूमधाम से फाग उत्सव मनाया! यह कार्यक्रम की शुरुआत गत वर्ष से शुरू की गई थी ,यह वर्ष दूसरा वर्ष है! महिलाओं ने 1 दिन पूर्व अलग-अलग टोली बनाकर संपूर्ण गांव में महिलाओं को निमंत्रण दिया ! रविवार की शाम को शंकरगढ़ स्थित अंबे माता मंदिर प्रांगण में फाग उत्सव का आयोजन किया जा रहा है , जिसमें गांव की महिलाएं सभी उपस्थित होगी, इस निमंत्रण को ग्राम की सभी महिलाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर फाग उत्सव एक दूसरे को गुलाल लगाकर मनाया गया, इस आयोजन में महिलाओं ने रंग-बिरंगे वस्त्र एवं रंग-बिरंगे गुलाल लेकर एक दूसरों को लगाया, महिलाओं में से भगवान श्री कृष्ण एवं राधा की तरह सज कर डीजे की धुन पर नृत्य कर कार्यक्रम में चार चांद लगाने का काम किया! ग्राम की सैकड़ों महिलाओं ने इस होली फाग उत्सव में हिस्सा लेकर गुलाल की होली खेली एवं एक दूसरे को बधाई दी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here