25 मार्च को भारत के प्रसिद्ध भजन गायक पहुँचेंगे अलीराजपुर

277

 

@वॉइस ऑफ झाबुआ

 

अलीराजपुर में श्रीखाटू श्याम प्रेमियों के लिएँ के बहुत भव्य आयोजन किया जा रहा है….25 मार्च को भारत के प्रसिद्ध भजन गायक इस कार्यक्रम के लिए अलीराजपुर पहुँचेंगे….यहाँ के राजबाड़ा प्रांगण में शुक्रवार 25 मार्च को एक शाम लखदातार के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है….श्रीखाटू श्याम जी की भक्ति भाव से ओतप्रोत आयोजन यह कार्यक्रम शाम 7:00 बजे अलीराजपुर के राजवाड़ा प्रांगण में होगा….इसमे विशेष रूप से श्री संजय मित्तल रेशमा जी शर्मा अमित जी पारीक श्रीखाटू श्याम की भक्ति को अपने स्वर देँगे….आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए अलीराजपुर के श्याम प्रेमी श्री नवाल परिवार के सदस्यों ने बताया कि आयोजन में विशेष रुप से श्री श्री 1008 योगेश जी महाराज बालीपुर धाम का पावन सानिध्य होगा. वही इस आयोजन में श्री मानवेंद्र सिंह चौहान जी भी अपना पावन सानिध्य प्रदान करेंगे…. आयोजन के लिएँ अलीराजपुर झाबुआ और आसपास के जिलों में भी भव्य प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक संख्या में श्री खाटू श्याम प्रेमी इस आयोजन में आने का विनम्र आग्रह किया जा रहा है….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here